Noida में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से Fraud करने वाले 43 गिरफ्तार

Noida, थाना सेक्टर-63 और थाना फेस 3 पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाईके तहत दो जगह पर छापेमारी कर अमेरिकी नागरिकों को अपने जाल में फंसाकर Noida में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से Fraud करने वाले 43 गिरफ्तारकरने वालेकॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की कई युवतियां भीगिरफ्तार हुई है।पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थानासेक्टर-63 पुलिस ने सेक्टर-63 के बी-ब्लॉक में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की।

Noida में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से Fraud करने वाले 43 गिरफ्तारकरने वालेकॉल सेंटर का पर्दाफाश

वहां सेपुलिस ने कुल 19 अभियुक्त (5 महिला एवं 14 पुरूष) तथा थाना फेस 3 सेन्ट्रल Noida पुलिसद्वारा फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधडी कर Noida में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से Fraud करने वाले 43 गिरफ्तार करने वाले 24अभियुक्त व अभियुक्ता (अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताने वाले)गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, एटीएम कार्ड, नकदीआदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग फर्जीकॉल सेंटर संचालित कर विदेशी नागरिकों के सिस्टम के साथ छेडखानी कर पोप-अप मैसेज भेजकरउनके बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर Noida में कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से Fraud करने वाले 43 गिरफ्तारकरते थे।


क्रिप्टो करेंसी तथा गिफ्ट कार्ड से पेमेंट प्राप्त करने के संबंध में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया किहम लोग विदेशी नागरिको को झांसे में लेकर बिट कोईन व गिफ्ट कार्ड प्राप्त कर हवाला के माध्यमसे धोखाधड़ी कर पैसे लेते है तथा हम लोगो द्वारा अपना नाम बदलकर मोबाईल व लैपटाप सेआईवीआर कोड द्वारा वार्ता की जाती है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा अधिकतर विदेशीनागरिकों को अपना शिकार बनाया जाता था ताकि कोई इनके ऑफिस आकर शिकायत न कर सके।

Bahraich में हालात सामान्य हो रहे, तीसरे दिन भी इंटरनेट बंद, नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई

Related posts

Leave a Comment