हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने
एक युवती पर इंटरनेट मीडिया पर फंसा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है
कि आरोपित युवती ने उसको होटल में बुलाकर बंधकर फर्जी तरीके से निकाह कराने का आरोप लगाया
है।
पीड़ित का आरोप है कि उसने निकाह करने से मना किया तो आरोपित ने उसके जान से मारने की
धमकी दी। अब आरोपित महिला उससे उत्तराखंड के काशीपुर में 80 लाख का फ्लैट की मांग कर रही है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित ने भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि तीन साल पूर्व उसके फोन पर इंटरनेट मीडिया की एक
साइट पर एक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने वह स्वीकार कर ली। कुछ दिन तक युवती उससे
सामाजिक व्यवहार की बात करने लगी, लेकिन उसके बाद आरोपित ने उसको अश्लील वीडियो और फोटो
भेजना शुरू कर दिया।
उसने मना किया तो युवती ने उससे एक बार मिलने की बात कही, जिससे वह उससे उसके बताए गए
स्थान पर मिलने के लिए चला गया। वहां से युवती एक होटल में लेकर पहुंच गई, जहां पहले से तीन
युवक मौजूद थे। वहां चारों ने उसको एक कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद आरोपितों ने उसका एक
इमाम के माध्यम से युवती से दवाब बनाकर फर्जी तरीके से निकाह करा दिया।
उसके बाद आरोपित उसको ब्लैकमेल कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि अब युवती ने अपना नाम बदलकर
उसके भाईयों को भी फंसाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित ने बताया कि जानकारी करने पर मालूम हुआ
कि आारोपितों का एक गैंग है, जो मुंबई से संचालन करते है और विभिन्न स्थानों पर जाकर भोले भाले
लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपये एठने का काम करते है। इससे भयभीत होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री
को गत दिनों पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं कोतवाली पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है।