बाहरी दिल्ली के मकान में लगी Fire, परिवार के चार सदस्यों की मौत

बाहरी दिल्ली में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में Fire लगने सेएक परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एकअधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि विभाग को सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे Fire लगने की सूचनामिली जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि Fire इमारतकी पहली मंजिल पर एक इन्वर्टर में लगी जो पास रखे सोफे तक फैल गई।अधिकारी ने बताया कि Fire लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंनेबताया कि दमकल कर्मी इन लोगों को मकान से बाहर निकालकर राव तुलाराम मेमोरियल अस्पतालले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

Related posts

Leave a Comment