नोएडा में भारत घूमने आई श्रीलंका की महिला foreign tourist कामोबाइल फोन कार में छूट गया। foreign touristकी शिकायत के बाद थाना सेक्टर-49 पुलिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोन बरामद कर उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई कीविदेशी महिला ने जमकर प्रशंसा की है।
नोएडा के थाना सेक्टर-49 प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि श्रीलंका की रहने वाली दादूसीसाथीराणा अपने परिचित अरुण सेल्वन के साथ भारत घूमने के लिए आई थी। वह सेक्टर-50 के एकहोटल में रुकी हुई थी। बीती शाम महिला खाना खाने के लिए कार से सेक्टर-50 की मार्किट आईथी। जल्दबाजी में महिला कार में ही अपना मोबाइल फोन भूल गई।

कुछ समय बाद महिला को मोबाइल फोन गुम होने का एहसास हुआ जिसके बाद उसने पुलिस कीसहायता ली। विदेशी महिला foreign tourist ने पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन में ही उसकी फ्लाइट कीटिकट है। सोमवार की शाम को दिल्ली से उसकी फ्लाइट कोलंबो के लिए है। मोबाइल फोन वफ्लाइट के टिकट गायब होने की वजह से महिला खासी बदहवास थी। विदेशी महिला पर्यटक कीपरेशानी को देखते हुए
पुलिस ने जांच पड़ताल की और महिला के फोन को खोज निकाल कर उसकेसुपुर्द कर दिया। मोबाइल फोन मिलने पर महिला पर्यटक ने थाना प्रभारी व उनकी टीम का आभारव्यक्त किया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://नोएडा घूमने आई थी foreign tourist और गुम हो गया मोबाइल फोन