नोएडा उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रही यमुना Film City में 2027 से फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की संभावना है और मार्च के आखिर या अप्रैल की
शुरुआत में इसका शिलान्यास हो सकता है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यह जानकारी दी।बोनी कपूर की कंपनी ‘बेव्यू प्रोजेक्ट्स’ और ‘भूटानी ग्रुप’ उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी यमुनाFilm City के निर्माण में शामिल है।कपूर बृहस्पतिवार को यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे जहां निर्माता की कंपनी को जमीनपर कब्जा दे दिया गया।

यमुना Film City
कब्जा पत्र लेने के दौरान बोनी कपूर के साथ भूटानी ग्रुप के मुख्य कार्यकारीअधिकारी (सीईओ) आशीष भूटानी भी मौजूद थे।इस अवसर पर बोनी कपूर ने कहा, ‘‘यमुना फिल्म सिटी विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी होगी।निर्माण से पहले देश और विदेश की अन्य फिल्म सिटी का आकलन किया गया है और इन सभी की
खासियत को शामिल करते हुए इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी बनाने का लक्ष्य है।
यहांफिल्म इंस्टीट्यूट भी बनाया जाएगा, फिल्म निर्माताओं को यहां सहयोगी कलाकार मिल जाएंगे,जिससे फिल्म निर्माण पर लागत कम आएगी, साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।’’
http://यमुना Film City में 2027 से शुरू होगा ‘लाइट साउंड और एक्शन’ : बोनी कपूर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm