Canal में नहा रहे किसान की डूबने से मौत
बरेलीUP के बरेली जिले के फरीदपुर थाना इलाके में Canal मेंनहाने गए एक किसान की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बतायाकि थाना क्षेत्र के जेड गांव के रहने वाले किसान रविंद्र (42) सोमवार शाम खेत पर काम करने केबाद Canalमें नहा रहे थे, तभी अचानक Canal के गड्ढे में चले गये जहां डूबने से उसकी मौत होगयी।

Canal
सीओ ने बताया कि गांव वालों की मदद से उसके शव को Canal से निकाला गया। परिवार के लोगों नेइसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noida में Road accident, 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल