Noida:-Noida Police ने कथित तौर पर ‘Trading software ’ बेचने के नाम परठगी करने वाले एक Fake Call canter का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एकअधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचानपुरुषोत्तम, दीपक, राम बालक राय और अमर सिंह के रूप में हुई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा फर्जीदस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
Fake Call canter
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस नेगुप्त सूचना के आधार बृहस्पतिवार रात सेक्टर-63 में छापेमारी की और यहां संचालित किए जारहे एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि मौके से चार लोगों को गिरफ्तारकर लिया गया जबकि कई अन्य फरार हो गए। अवस्थी ने बताया कि मौके से पुलिस ने 33
लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, प्रिंटर, क्यूआर कोड की तीन मशीन, ई-स्टांप आदि बरामद किए हैं।पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ये लोग ‘ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर’ (शेयर बाजार कारोबार में इस्तेमाल होने वालासॉफ्टवेयर) बेचने के नाम पर Fake Call canter से विदेशों में रहने वाले लोगों से संपर्क करते थे और अपनेजाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पाया गया है कि ये लोगभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में अपना पंजीकरण होने का दावा करते थे जो कि फर्जीथा।’’ उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma