गणतंत्र दिवस परेड के लिए मंगलवार यानी 23 जनवरी को फुल
ड्रेस रिहर्सल होगी। परेड रिहर्सल सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विजय चौक से शुरु होगी और लाल
किले पर समाप्त होगी।
इस दौरान दिल्ली के कई रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी। ऐसे में
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से उस हिसाब से घर से निकलने की सलाह दी है। बताया गया कि परेड
रिहर्सल विजय चौक से शुरु होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे,
तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी।
रात 11 बजे से इन वाहनों पर रोक
इस दौरान सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार को रिहर्सल के अंत तक विजय चौक से इंडिया गेट तक
कर्तव्य पथ पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सोमवार रात 11 बजे से
परेड खत्म होने तक किसी भी भारी परिवहन या हल्के मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति
नहीं दी जाएगी।
एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि इन वाहनों को मंगलवार सुबह 7:30 बजे से दोपहर
1:30 बजे तक केवल रिंग रोड पर आईएसबीटी-सराय काले खां और आईएसबीटी-कश्मीरी गेट के बीच
चलने की अनुमति होगी। एडवाइजरी में मोटर चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और चौराहों
पर तैनात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
खास बात है कि इस दौरान दिल्ली में 15 फरवरी तक पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, मानव रहित
हवाई वाहन, मानव रहित विमान प्रणाली, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के
गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा जंपिंग जैसे उप-पारंपरिक हवाई
प्लेटफार्मों की उड़ान प्रतिबंधित है।