बगैर पंजीकरण के फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा

क्षेत्र के मार्गो पर नियमों को ताक में रखकर बिना
रजिस्ट्रेशन ई- रिक्शा सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। जिसकी शिकायत परिवाहन विभाग की है।
थाना नरसेना क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कलां, ऊंचागांव-स्याना मार्ग ई-रिक्शा अधिकांश बिना पंजीकरण के
दौड़ रहे है।

जिसमें चालक यात्रियों की जगह ओवरलोड़ सरिया या अन्य निर्माण सामग्री हादसें के लिए
न्यौता दे रहे है। अधिकांश ई-रिक्शा चालक बिना ड्राइविंग लाईसेंस चला रहे है। कस्बा ऊंचागांव नहर
चौराहे पर सडक़ पर खड़े रिक्श और ठेली लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे स्थानिय पुलिस अंजान
बनी बैठी है।

Related posts

Leave a Comment