Noida में Yamuna Expressway पर दो बसों में टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल

Noida थाना रबूपुरा क्षेत्र के Yamuna Expressway पर आज दोपहर को 2 बसेंआपस में टकरा गई। इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जेवर केकैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।थाना रबूपुरा के प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज Yamuna Expresswayके 27 किलोमीटर केपास 2 बसे आपस में आगे-पीछे टकरा गई।

इस दुर्घटना में बस में सवाल निरंजन पुत्र गंगाधर,सुमित पुत्र प्रमोद कुमार, अल्ताफ हुसैन, रिजायल, मनीष गुप्ता, विनोद सहित दर्जन भर लोग गंमीररूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए उन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल
में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा कैसेहुआ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंडन एयर बेस के सेफ हाउस में बिताई Sheikh Hasina ने रात, आगे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं

Related posts

Leave a Comment