नोएडा। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य नोएडा कांग्रेस के नेता श्री सतेन्द्र शर्मा गाजियाबाद लोकसभा से काँग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती डॉली शर्मा के मुरादनगर विधानसभा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर शामिल हुये।
श्री सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद से इंडिया गठबन्धन की प्रत्याशी श्रीमती डॉली शर्मा मजबूती से चुनाव लड़ रही है जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है।डॉली शर्मा ने जनता के हितों के लिए सँघर्ष किया है। जनता काँग्रेस पार्टी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनायेगी। काँग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जनता के हितों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया है जो जनता के लिए का करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सतीश शर्मा,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भरद्वाज,पूर्व मंत्री सतीश त्यागी,प्रदेश्य सचिव पूर्व नसीम खान,वरिष्ठ नेता सतीश त्यागी,नेता काँग्रेस विक्रम चौधरी,सहित सभी दलों के नेतागण उपस्थित रहे।