रेस्टोरेंट में मिली गंदगी, 25 हजार का Fine

25 हजार का Fine

Greater Noida:- प्राधिकरण की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटरनोएडा वेस्ट गौर सिटी-1 स्थित मिठास रेस्टोरेंट और चार मूर्ति गोलचक्कर का औचक निरीक्षणकिया। इस दौरान गंदगी मिलने पर मिठास रेस्टोरेंट के संचालक पर 25 हजार रुपये का Fineलगाया गया।

यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। प्राधिकरण के ओएसडी स्वास्थ्य विभाग इंदु प्रकाशसिंह ने गौर सिटी-1 स्थित मिठास रेस्टोरेंट का टीम के साथ निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरानयह पाया गया कि बचा भोजन नालियों में डाला जा रहा था। इस संबंध में प्राधिकरण में शिकायतकी गई थी। साफ सफाई में लापरवाही पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पर 25
हजार का Fine लगाया गया है।

साथ ही, कुछ समय बाद फिर से निरीक्षण करने की बात कही है।दोबारा कमी मिलने पर और अधिक Fine लगाया जाएगा। चारमूर्ति गोलचक्कर का भी निरीक्षणकिया गया। यहां सड़क के किनारे और ग्रीन बेल्ट में कूड़ा डाल जा रहा था। कूड़े को हटाने का निर्देशदेते हुए ठेकेदार को चेतावनी दी गई।

ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह का कहना है कि शहर की सफाईव्यवस्था का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफकार्रवाई की जा रही है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://युवक को 22 घंटे digital arrest कर वसूले साढ़े ग्यारह लाख रुपये

Related posts

Leave a Comment