रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में Kedarnath पैदल मार्ग पर स्थित एकढाबे के अचानक ढह जाने से उसके अंदर बैठे मध्य प्रदेश और हरियाणा के सात तीर्थयात्री घायल होगए।रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा केदारनाथ पैदलमार्ग पर मीठा पानी के पास सोमवार रात करीब 8.45 बजे हुआ। उन्होंने कहा यहां स्थित एक ढाबा
अचानक भरभराकर ढह गया और उसके अंदर बैठे श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए ।
उन्होंने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा श्रद्धालुओं कोघायल अवस्था में बाहर निकाला। रजवार ने कहा कि घायलों को तुरंत गौरीकुंड लाया गया औरप्राथमिक उपचार के बाद यहां से उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
Kedarnath
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान ग्वालियर निवासी रीना यादव (36), उनके पुत्र निकान्त यादव(14) व कार्तिक यादव तथा ग्वालियर निवासी रेखा यादव (35), उनके पुत्र आराध्य यादव (13), वश्रेयांश यादव (13) के रूप में हुई है । एक अन्य श्रद्धालु की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासीउज्ज्वल भाटिया (23) के रूप में हुई है ।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma