लखनऊ, उत्तर प्रदेश के CM Yogi सोमवार कोमीरजापुर पहुंचे। इस दौरान CM Yogi ने मांविंध्यवासिनी के दर पर शीश झुकाया। उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि की तैयारियों केसंदर्भ में भी जानकारी ली। CM Yogi ने विंध्य कॉरिडोर के विकास कार्यों का भी जायजा लिया।उन्होंने समय से कार्य कराने के भी निर्देश दिए। CM Yogi ने विंध्यधाम में सबसे पहले मांविंध्यवासिनी के चरणों में शीश झुकाया।
उन्होंने पूजन-अर्चन कर सुखी-स्वस्थ और समृद्ध उत्तरप्रदेश की कामना की। मुख्यमंत्री योगी ने दर्शन-पूजन के उपरांत विंध्य कॉरिडोर के कार्यों काअवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य समयबद्ध ढंग से हो। शेष कार्यों में भी गुणवत्ता का
पालन सुनिश्चित हो।CM Yogi ने कहा कि तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इसमें देश-प्रदेश सेश्रद्धालु दर्शन करने आएंगे। इनके समुचित दर्शन की व्यवस्था हो। उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नाहो।
CM Yogi ने त्योहारों के दौरान साफ-सफाई समेत सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का निर्देश भीस्थानीय प्रशासन को दिया।
पूजन-अर्चन व निरीक्षण के दौरान विधायक रत्नाकर मिश्र समेत स्थानीयजनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।
वहीं, सीएम योगी ने मीरजापुर के गोपालपुर, विकासखंड पहाड़ी में 765 करोड़ की 127 विकासपरियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मीरजापुर जनपद भीकिसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा, क्योंकि मां विंध्यवासिनी का पावन धाम दिव्य-भव्य रूप ले चुकाहै।
इससे पहले योजनाओं को स्वीकृति देने में भेदभाव होता था, लेकिन हमने जाति-खेमे के आधारपर बांटने का प्रयास नहीं किया।
उन्होंने यह भी कहा कि पांच वर्ष पहले मां विंध्यवासिनी धाम की गलियां संकरी थी। नवरात्रि केदौरान भय लगता था, लेकिन तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि में दिव्य-भव्य धाम के दर्शनहोंगे। पिछली सरकारों ने यही काम किया होता तो जनआस्था को सम्मान मिलता।
अब मीरजापुर केपास भी मेडिकल कॉलेज है, वरना बीएचयू और प्रयागराज के बीच में कुछ नहीं था। यहां मांविंध्यवासिनी के नाम पर विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। अगले सत्र में पाठ्यक्रम भी प्रारंभ होगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी : CM Yogi