बांके बिहारी कॉरिडोर Corridor को लेकर प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन का बयान आया सामने
वृंदावन के स्थित बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर Corridor को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है।
जहां एक और सरकार की ओर से कॉरिडोर Corridor बनाने का ऐलान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी और स्थानीय लोग इस बात का बिल्कुल भी समर्थन नहीं कर रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉरिडोर Corridor से हमारे घर छीन जाएंगे और हमारी दुकान भी चली जाएगी स्थानीय लोगों को अपनी आवाज का डर सता रहा है जिसके कारण वह इस कॉरिडोर Corridor का विरोध कर रहे हैं।
कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन का बयान आया सामने
आपको बता दे इसी कड़ी में सुप्रसिद्ध कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज का भी बयान सामने आए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी में हुए कांड के बाद यह तो साफ हो गया कि किसी भी मंदिर पर सरकार का कोई अधिकार नहीं है।
विश्व में कोई भी मंदिर सरकार के अधीन नहीं है तो सरकार इस पर सरकार अपना आधिपत्य ने जमाए।
सरकार और पुलिस प्रशासन का काम मंदिर के बाहर व्यवस्थाओं को बनाए रखना है ना की मंदिर के बीच होने वाली गतिविधियों में हस्तक्षेप करना है।
केवल मंदिर के बाहर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपनी व्यवस्था सुयोजित करें ना की मंदिर में होने वाले किसी भी कार्य या बदलाव में वह अपनी प्रतिक्रिया दें।
इसके बाद उनका यह बयान काफी सुर्खियों में चल रहा है श्रद्धालुओं उनके बयानों का खूब समर्थन भी कर रहे हैं।
ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि प्रशासन मुस्लिम भाइयों को सड़क पर नमाज पढ़वाते है और इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में रूट डायवर्जन भी करते है तो इस बार प्रशासन क्यों समर्थन नहीं कर रहा क्या वह नहीं चाहता कि सड़क चौड़ी हो साफ हो और लोगों को सुविधा हो इस बात का प्रशासन क्यों समर्थन नहीं कर रहा है।
देवकीनंदन ने VIP दर्शन का किया विरोध
दरअसल ठाकुर देवकीनंदन ने VIP दर्शन को लेकर भी बात कही उनका कहना है कि आप भगवान से मिलने जा रहे हो जहां वृंदावन में कोई भी संत पादुकोण नहीं पहनता,लेकिन वहां आने जाने वाले वीआईपी लोग चाहते है कि अपनी गाड़ियां मंदिर के आगे ही रोके।
ठाकुर देवकीनंदन इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि वीआईपी जो दर्शन है उसे बंद किया जाए क्योंकि भगवान सभी के लिए एक है ना की VIP के लिए ज्यादा और गरीबों के लिए कम है। सभी को मर्यादा में रहकर ही भगवान के दर्शन करने चाहिए।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
किसान kisan संघर्ष मोर्चा ने 10% प्लाट और नए कानून के लिए सौंपा ज्ञापन
Follow this page: @UNNEWS_24X7
अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का प्रहार।