एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों village का विकास

village

एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों village का विकास

रबूपुरा वाया पारसोल होकर नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग पर गांव village पचोकरा प्राथमिक विद्यालय के सामने रहता है जलभराव, स्कूल प्रधानाचार्य ने यमुना विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक को लिखा पत्र:

  • रबूपुरा वाया पारसोल होकर नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग पर गांव village पचोकरा प्राथमिक विद्यालय के सामने रहता है जलभराव, स्कूल प्रधानाचार्य ने यमुना विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक को लिखा पत्र
  • सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है शहर जा ग्रामीण एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों अंचल
village
पत्र

रबूपुरा। अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट, फिल्मसिटी, मेडिकल डिवाइस आदि जैसी महवपूर्ण परियोजनाओं से विश्व भर में अपनी पहचान बना चुके नोएडा की ग्रामीण एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों village आबादी अभी भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। ग्रामीण एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों क्षेत्रों में टूटी फूटी सड़के, चरमराई विधुत आपूर्ति, बदहाल स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा जैसी विभिन्न समस्याओं से शहर का ग्रामीण एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों village अंचल आज भी जूझ रहा है। विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्गो पर पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण जलभराव का नजारा आसानी से देखा जा सकता है। कुछ ऐसा ही आलम है जनपद के पचोकरा गांव village में दिखता है।

village
जलभराव,

रबूपुरा से वाया पारसौल व दर्जन भर गांवो एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों को जोड़ नोएडा तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर गांव village एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों village के प्राथमिक विद्यालय के समीप अधिकांश रूप से गन्दा पानी भरा रहता।

जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों, ग्रामीणों व उक्त मार्ग से अपने गंतव्य को जाने वाले सैकड़ो लोगों को वहीं से गुजरना होता है। बताया जाता विद्यालय प्रधानाचार्य व ग्रामीणों द्वारा यमुना विकास प्राधिकरण एवं सम्बंधित से समस्या के निदान की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

village
village

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक की भेजे पत्र में प्राथमिक विद्यालय पचोकरा के प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल के मुख्य द्वार पर जलभराव होने से छात्रों की शिक्षा प्रभावित होने के साथ ही संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के दावे अनुसार गांव village एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों में अन्य भी समस्याएं हैं जिनके समाधान की कई बार गुहार लगाई जा एयरपोर्ट व फिल्मसिटी की चमक में खोया गांवों

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान

Follow this page: @UNNEWS_24X7

नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।

Related posts

Leave a Comment