दिल्ली अब कूड़ा मुक्त होने के साथ बनेगी मलबा मुक्त, ‘आप’ सरकार ने सीएंडडी वेस्ट डालने के लिएचिन्हित किए

सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी की ‘आप’ सरकार
दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के साथ मलबा मुक्त भी बनाएगी‌। इसके लिए पूरी दिल्ली में 158 स्थान
चिन्हित कर दिए गए हैं।

बिल्डर-कॉन्ट्रेक्टर और आम जनता इन स्थानों पर सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड
डिमोलिशन) वेस्ट को डाल सकेगी। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि 158 में से करीब 125
स्थान वार्डों के आसपास बनाए गए हैं। इससे घरों के आसपास आसानी से मलबा डाल सकेंगे। इन स्थानों
पर प्रदूषण स्तर ना बढ़े, इसके लिए 20 से 25 फीट ऊंची शीट लगाई जाएंगी और पानी का छिड़काव
जाएगा।

दिल्ली के लोग 24 घंटे सातों दिन इन स्थानों पर मलबा डाल सकते हैं। एमसीडी के नेता सदन
मुकेश गोयल ने कहा कि मलबे को इधर-उधर डालने से चालान होता है। अब सही जगह पर मलबा
डालने से चालान से भी जनता को राहत मिलेगी।


दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज सिविक सेंटर में नेता सदन मुकेश गोयल के साथ महत्वपूर्ण
प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मेयर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के अभी पांच बड़े सीएनडी प्लांट
बक्करवाला, रानीखेडा, शास्त्री पार्क, बुराड़ी और ओखला में है। इनकी प्रतिदिन की क्षमता 5500 टन और
एक माह की करीब 1.50 लाख टन है। यह प्लांट पूरे साल में 18 लाख टन सीएंडडी वेस्ट को रिसाइकिल
कर पाते हैं।

दिल्ली में अभी सड़क, गली और पार्क के किनारे सीएंडडी वेस्ट को डाल दिया जाता है।
कॉन्ट्रेक्टर और बिल्डर को जहां जगह मिलती है, वहां सीएंडडी वेस्ट को डाल देते हैं। इस समस्या से
निजात पाने के लिए एमसीडी ने एक अहम कदम उठाया है। इसके लिए दिल्ली के सभी 12 जोन में
158 स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट को डाला जा सकता है। ऐसे में अब
किसी को भी सड़क पर मलबा फेंकने की जरुरत नहीं पड़ेगी।


उन्होंने कहा कि निगम की ‘आप’ सरकार द्वारा चिन्हित 158 में से करीब 125 स्थान वार्डों के आसपास
बनाए गए हैं। एमसीडी के जेई मेंटेनेंस स्टोर के अंदर इन्हें बनाया गया है। अगर बिल्डर-कॉन्ट्रेक्टर या
आम जनता को मलबा डालना है तो इन स्थानों पर जाकर डाल सकते हैं। दिल्ली के लोग 24 घंटे सातों
दिन जाकर मलबा डाल सकते हैं। ऐसे में अब सड़क के किनारे और पार्कों में मलबा फेंकने की जरूरत
नहीं है।

Related posts

Leave a Comment