Delhi Excise Scam अरविंद केजरीवाल, के कविता, मनीष सिसोदिया व संजय सिंह कोर्ट में पेश

Delhi Excise Scam से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मेंमंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीआरएस नेता के. कविता, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीषसिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और सर्वेश मिश्रा राऊज एवेन्यू कोर्ट
में पेश हुए। ये सभी आरोपित स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश हुए।केजरीवाल और कविता जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। मनीष सिसोदिया, संजयसिंह और सर्वेश मिश्रा को जमानत मिल चुकी है।

Delhi Excise Scam

21 मार्च को Delhi हाई कोर्ट से गिरफ्तारी सेसंरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम केजरीवाल को पूछताछ के बादगिरफ्तार कर लिया था। 21 जून को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के मामले में केजरीवाल को नियमित
जमानत दी थी जिस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है। ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाईको केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी।


ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।ईडी ने इस मामले में सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तारकिया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इस मामले मेंसुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को 9 अगस्त को जमानत दी थी। उसके पहले 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्टसंजय सिंह को जमानत दे चुका है।

Ghaziabad में रात से सील होंगी सीमाएं,Vehicle entry closed

Related posts

Leave a Comment