वित्त मंत्री आतिशी ने अपना पहला और आम आदमी पार्टी की सरकार
का लगातार 10वां बजट पेश किया। इस बजट में सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने पर विशेष
ध्यान दे रही है।
क्योंकि ज्यादा वाहनों के संचालन से प्रदूषण की समस्या विकराल हो जाती है। ऐसे में
दिल्ली सरकार परिवहन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5,702 करोड़ रुपये के बजट को
प्रस्तावित किया है।
जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाया जा सके। इतना ही नहीं दिल्ली में
सड़क, फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण से जाम की समस्या को भी खत्म किया जाएगा।
बारापुला फेज-तीन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण
वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बजट पेश करने के दौरान कहा, “दिल्ली में 7,582 बसों की फ्लीट है।
इनमें रोजाना 41 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं।
इसे और बढ़ाने की दिशा में 1,900 नई इलेक्ट्रिक
बसों के लिए कंसेशन एग्रीमेंट साइन किया जा चुका है। इस साल इलेक्ट्रिक बसों के लिए 510 करोड़
रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। डीटीसी और क्लस्टर बसों में पिंक टिकट के जरिए महिलाओं को
मुफ्त बस यात्रा की स्कीम जारी रखने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 340 करोड़ रुपये का प्रावधान
किया गया है।
आने वाले सालों में दिल्ली में कुल 10,480 बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें 80
प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी।”
बजट में दिल्ली मेट्रो को मिले 500 करोड़ रुपये: वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल के प्रयास से दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का रास्ता साफ हो चुका है। इसके तहत जनकपुरी वेस्ट
से रामकृष्ण आश्रम कॉरिडोर, दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद स्टेशन कॉरिडोर, मजलिस पार्क से
मौजपुर कॉरिडोर के कुल तीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए एमओयू को मंजूरी दी गई है। 65.2
किलोमीटर के इन तीनों मेट्रो कॉरिडोर पर 45 स्टेशन बनाए जाएंगे।
इस वित्त वर्ष में दिल्ली मेट्रो के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली की तरक्की की
आधारशिला दिल्ली सरकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और भी बेहतर बनाने की के लिए वित्तीय वर्ष
2024-25 के लिए कुल 5,702 करोड़ रुपये का बजट को प्रस्तावित किया गया।
फ्लाईओवर और अंडरपास से लोगों का समय बचेगा: वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी राज्य में
सड़कों की गुणवत्ता से इकॉनमी की रफ्तार तय होती है। जितना ज्यादा सरकार सड़कों पर खर्च करती है।
उतना ही ज़्यादा आम आदमी के लिए समय और पैसों की बचत मुमकिन होती है। वर्तमान में दिल्ली में
कई फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है। जो वर्ष 2024-25 में दिल्ली वालों
को समर्पित किए जायेंगे।
वित्त मंत्री ने आतिशी ने कहा कि दिल्ली की पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के
बीच इंटीग्रेटेड कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है।
करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वित्तीय
वर्ष 2024-25 के अंत तक दिल्ली में 6 नए फ्लाईओवर दिल्लीवालों को समर्पित किए जायेंगे। दिल्ली की
सड़कों को बेहतर बनाकर दुनिया की सबसे शानदार रोड नेटवर्क में शामिल करने के मिशन के तहत
दिल्ली में सड़क और फ्लाईओवर परियोजनाओं के लिए वर्ष 2024-25 के बजट में 1 हजार 768 करोड़
रुपये प्रस्तावित किया गया है।