Delhi ओखला सीट पर कड़ा मुकाबला, वोटों का बंटवारा बना बड़ा मुद्दा

Delhi विधानसभा चुनाव 2025 में ओखला सीट पर इस बारमुकाबला बेहद दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण हो गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशीअमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कियदि वोट बंटे तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इसका फायदा मिल सकता है. अमानतुल्लाह खानने इस बात पर जोर दिया कि वोटों का विभाजन बीजेपी को सत्ता के करीब ले जा सकता है, जोउनकी पार्टी और दिल्ली के विकास के लिए नुकसानदायक साबित होगा.

Delhi विधानसभा चुनाव 2025

ओखला में बहुकोणीय मुकाबलाओखला विधानसभा सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी(आप) के अमानतुल्लाह खान, बीजेपी के मनीष चौधरी, कांग्रेस की अरीबा खान और एआईएमआईएमके शिफाउर रहमान मैदान में हैं. एआईएमआईएम द्वारा दिल्ली दंगों के आरोपी शिफाउर रहमान कोटिकट देने के बाद मुकाबला और रोचक हो गया है.

Related posts

Leave a Comment