Delhi, भलस्वा डेरी इलाके में शुक्रवार शाम फुटबॉल खेलने के दौरानहुए विवाद में नाबालिग ने युवक को गोली मार दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट कीधारा में केस दर्ज कर नाबालिग को पकड़ लिया है। मुकुंदपुर निवासी निखिल डीडीए पार्क में दोस्तोंके साथ फुटबॉल खेल रहा था। इसी दौरान निखिल का नाबालिग से झगड़ा हो गया है। मैदान मेंमौजूद युवकों ने बीच बचाव कराया और दोबारा फुटबॉल खेलने लगे। झगड़े के बाद नाबालिग घरचला गया। थोड़ी देर बाद तीन दोस्तों के साथ वापस आकर आरोपी ने निखिल पर हमला कर दिया।

Delhi
नाबालिग कमजोर पड़ने लगा तो उसने तमंचे से निखिल को गोली मार दी। मौके पर मौजूद रोशन नेअन्य साथी की मदद से निखिल को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना कीसूचना दी गई। डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी नाबालिग कोपकड़ लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया गया है।
http://Prayagraj Mahakumbh में आस्था के साथ अर्थव्यवस्था का भी संगम
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma