Delhi केजरीवाल का झुग्गी प्रेम आम आदमी पार्टी की एक नई नौटंकी

Delhi विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली केपूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा Delhi के झुग्गीवासियों के प्रति दिखाई जा रही सहानुभूति
को आम आदमी पार्टी का एक नई नौटंकी बताया है। झुग्गीवालों को अपना सब कुछ मानने की झूठीघोषणा कर रहे केजरीवाल से उन्होंने सवाल किया है कि आज आम आदमी पार्टी का ‘झुग्गी प्रेम’अचानक चुनाव के मौके पर कैसे जाग गया। ‘आप’ के नेता पिछले दस साल से कहाँ थे जबझुग्गीवासियों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही थी। आज जब चुनाव सामने आ गए हैंऔर आम आदमी के नेताओं को अपनी हार साफ साफ दिखाई दे रही है तो उन्हें इन झुग्गीवासियों
की याद आ गई।

Delhi

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि उन्होंने बहुत बार इन झुग्गी बस्तियों को दौरा किया और हर बारयही पाया कि इन स्लम बस्तियों में रहने वाले हजारों लोग आम आदमी पार्टी की उपेक्षा का शिकारहैं और उन्हें सरकार द्वारा मूलभूत नागरिक सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं। उन्होंनेकहा कि दिल्ली की जितनी भी स्लम बस्तियां हैं, उनमें पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहाहै, गंदगी चारों तरफ फैली पड़ी है, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़ा है और स्वास्थ्य सुविधाओं काभी बिल्कुल अभाव है। फ्री बिजली देने का केजरीवाल का वादा हवा हवाई हो चुका है और इनबस्तियों में रहने वाले झुग्गीवासियों को हजारों के बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि वह इन कॉलोनियों की हर झुग्गी मेंकनेक्शन देकर उन्हें पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करायेगी, लेकिन ‘हर घर में नल’ का दावा खोखलासाबित हो गया। यहां तक कि इन कॉलोनियों में जो कम्युनिटी नल लगा हुआ है उसमें भी पानी नहींआता, बाकी जगह की तो बात ही छोड़ दीजिए। पानी आने की उम्मीद में इन बस्तियों की महिलाएंखाली बाल्टियां लेकर घंटों तक पानी का इंतज़ार करती नज़र आती हैं लेकिन पानी नहीं आता। लोगोंको मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ता है। पिछले दस साल में आम आदमी पार्टीकी सरकार के न तो किसी मंत्री ने और न ही किसी नेता ने उनकी सुध ली है। और अब चुनाव कामौका आया है तो केजरीवाल उन्हें अपना भाई बहन तक मानने तक तैयार हो गए हैं।

Related posts

Leave a Comment