Delhi स्वाति मालीवाल ने किया बुराड़ी का दौरा, उजागर की क्षेत्र की दयनीय स्थिति

Delhi आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने बुराड़ीविधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों की दुर्दशा का जायजा लिया। उन्होंनेकहा कि लाखों पूर्वांचली परिवारों का बसेरा होने के बावजूद बुराड़ी की स्थिति Delhi सरकार केविकास के बड़े-बड़े दावों के बिलकुल विपरीत है।स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया और इस पोस्ट में उन्होंनेलिखा कि Delhi के बुराड़ी का नर्क से बुरा हाल है। बुराड़ी इलाके के लोगों ने मुझे अपने इलाके काहाल दिखाने के लिए यहां बुलाया था। यहां लाखों पूर्वांचली लोग रहते हैं।

आपको आकर यहां केहालात देखने चाहिए। सड़कों का बुरा हाल हो चुका है।अपने दौरे के दौरान स्वाति मालीवाल ने क्षेत्र की बदहाल स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव किया। उन्होंनेजर्जर सड़कों को देखा, जो गड्ढों से भरी हुई थीं, गली-मोहल्लों में गंदे पानी और सीवर के ओवरफ्लोकी समस्या को देखा। जगह-जगह कचरे के ढेर बिखरे हुए मिले। स्थानीय निवासियों ने उन्हें अपनीसमस्याओं से अवगत कराया। कई महिलाओं ने शिकायत की कि क्षेत्र में पानी तो भरा रहता हैलेकिन उनके नलों में पानी नहीं आता। जब कभी पानी आता भी है तो वह पीने लायक नहीं होता।लोग मजबूर होकर दुकानों से पानी खरीद रहे हैं। यहां के निवासियों ने यह भी बताया कि बुराड़ी मेंएक भी बस स्टॉप नहीं है।


स्वाति मालीवाल ने कहा, “बुराड़ी के लोग अमानवीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं जबकिदिल्ली सरकार दिल्ली के बदलाव को लेकर खोखले दावे कर रही है। बुराड़ी से लगातार तीन बारविधायक रहे संजीव झा बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रहे हैं। ”उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी से बुराड़ी क्षेत्र का दौरा करने और स्थानीयनिवासियों की समस्याओं को हल करने की अपील की। मालीवाल ने आगे कहा, “दिल्ली सरकार नेअनधिकृत कॉलोनियों को सुधारने के बड़े-बड़े वादे किए हैं लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है।विकास केवल कागजों तक सीमित है। ”

Related posts

Leave a Comment