Delhi बजट से पहले हलवा नहीं बनाई खीर सीएम रेखा ने भगवान राम को लगाया भोग

Delhi बजट

  Delhi बजट से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भगवान राम को खीर का भोग लगाया। हर बार बजट सत्र से पहले हलवा समारोह का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस बार दिल्ली सरकार ने खीर सेरेमनी मनाई है। Delhi विधानसभा में आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है। बजट सत्र शुरू होने से पहले हर बार हलवा सेरेमनी मनाई जाती थी। लेकिन इस बार सेरेमनी तो मनाई गई लेकिन हलवा की जगह खीर बनाई गई। Delhi बजट पेश करने से पहले सोमवार को खीर सेरेमनी मनाई गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भगवान राम को खीर का भोग लगाया। इस तरह की सेरेमनी पहली बार मनाई गई है। जिसमें हलवा की जगह खीर तैयार की गई।

Related posts

Leave a Comment