Delhi महाशिवरात्रि के अवसर पर Delhi की CM रेखा गुप्ताचांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर सांसद प्रवीण
खंडेलवाल, दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, श्री भूपेंद्र गोठवाल, श्रीसतीश जैन आदि मौजूद रहे।मंदिर समिति की ओर से श्री सुभाष गोयल और श्री बलराम गर्ग तथा पुजारियों ने मुख्यमंत्री कोआशीर्वाद दिया और उनका अभिनंदन किया। श्री गौरी शंकर मंदिर में रुद्राभिषेक करने बाद श्रीमती
गुप्ता ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, “हर हर महादेव।”इस मौके पर उन्होंने कहा, “मेरी ओर से समस्त भारतवासियों को शिवरात्रि के इस महापर्व की बहुत
सारी शुभकामनाएं और बधाई।

Delhi की CM रेखा
मैं प्रार्थना करती हूं कि भोलेनाथ और मां गौरी का आशीर्वाद हम सभीपर बना रहे और Delhi और देश तरक्की करे।”वहीं श्री खंडेलवाल ने कहा, “शिवरात्रि भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा पर्व है। आज दिल्ली कीमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मैंने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की है। महाशिवरात्रि कापर्व सभी के लिए मंगलमय हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति करे, यही कामनाहमने प्रभु शिव से की है। पीएम मोदी के नेतृत्व और रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली बहुत जल्दीविकसित हो, प्रभु से यही कामना है।”
Delhi विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। इसपावन दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से प्रार्थना है कि वो सभी को सुख, समृद्धि औरबेहतर स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।”इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने भी बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा, “मैं सभीदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं।
मेरी प्रार्थना है कि हम सब परदेवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे तथा हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।”
Delhi:CM रेखा गौरी शंकर मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm

