Delhi भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने जा रही है।यहां रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि,अभी तक मुख्यमंत्री का नाम उजागर नहीं हुआ।शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर सोमवार शाम प्रदेश भाजपा की बैठक होगी। इसमें विधायक
दल की बैठक को लेकर समय व तारीख तय होगी। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोदतावड़े और तरुण चुघ के अतिरिक्त दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व भाजपा के अन्यपदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Delhi
साथ ही बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, समय और जगह की आधिकारिक घोषणा कीजाएगी। तैयारियों से लेकर मेहमानों की लिस्ट भी फाइनल की जाएगी। 20 फरवरी शाम 4:30 बजेरामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।दरअसल, 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों मेंसे 48 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था। उसके बाद से सरकार गठन के लिएलगातार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन चल रहा था।
बीच में प्रधानमंत्री मोदी की तीन दिवसीयविदेश यात्रा के चलते भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।
http://Mumbai विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने तोड़े रिकॉर्ड
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm