सहारनपुर जिले में सदर बाजार थानाक्षेत्र की एक कालोनी में घरसे एक युवक का Dead body पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्रमें अभिषेक नगर के एक मकान से अरशद (24) नामक एक युवक का Dead body बरामद किया गया।

Dead body
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी अरशद का मामा असलम (45) मानसिक रूप से बीमार है, जिसकारण उसका भांजा अरशद अपने मामा के साथ ही रहता था। अरशद नशा करने का आदी था।मांगलिक ने बताया कि करीब तीन दिन पूर्व अरशद की मौत हो गई थी लेकिन मानसिक विकृति केकारण असलम ने किसी को इसकी सूचना नहीं दी और लगातार घर के भीतर ही रहा, ऐसे मेंआसपास के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरDead body को पोस्टमार्टम के लिये ले जायागया। उनके अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://बदरीनाथ दर्शन कर वापस आते दंपत्ति का Vehicle crashed, पति की मृत्यु, पत्नी घायल