शहर के विभिन्न बैंक और एटीएम में सामान्य दिनों की तरह ही
शनिवार को भी लोगों ने दो हजार रुपये के नोट जमा कराए। शनिवार को कई करोड़ रुपये जमा हो सके।
महीने की आखिरी तिथि और शनिवार होने की वजह से दोपहर में ग्राहकों से संबंधित कामकाज बैंकों में
बंद कर दिए। हालांकि दो हजार रुपये के नोट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ने की वजह से लोगों को
बड़ी राहत मिली।
अब लोग सात अक्तूबर तक दो हजार रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। वहीं, शहर के
पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर भी एक-आध पंप संचालक ने दो हजार के नोट लिए। अधिकांश पंप
संचालकों द्वारा दो हजार रुपये के नोट लेने से इंकार कर दिया। वहीं, बाजारों में दो हजार रुपये के नोट
नहीं लिए गए।
दरअसल 23 मई 2023 को दो हजार के नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने
नई गाइड लाइन जारी की थी। इन गाइड लाइन के तहत दो हजार के नोट 30 सितंबर तक बाजार में
चलन में रहेंगे और बैंकों में जमा हो सकेंगे। शुरुआत में बैंकों और एटीएम में रुपये जमा करने के लिए
लोगों भीड़ बढ़ गई थी।
अभी बैंकों में लोगों की भीड़ नहीं है। जिला लीड बैंक प्रबंधक विद्युर भल्ला ने
बताया कि बैंकों में रुपये जमा करने के आखिरी तिथि में संशोधन किया है। आरबीआई ने नई गाइड
लाइन जारी की है।
आरबीआई ने एक सप्ताह का ओर मौका दिया है। अब बैंकों में लोग सात अक्तूबर
तक रुपये जमा कर सकते हैं।