Cyber crime police ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Cyber crime police द्वारा 5.25 लाख की ठगी का खुलासा

 

Noida: Cyber crime police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी एक व्यक्ति को SUV-700 कार का फाइनेंस जल्द दिलाने का झांसा देकर 5,25,000 रुपये की धोखाधड़ी करने में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजीव ढींगरा (47) और प्रेम प्रकाश सिंह (41) के रूप में हुई है।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने 24 मार्च 2025 को Cyber crime थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 12/2025 दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि वह SUV-700 कार खरीदने के लिए विभिन्न डीलरों से संपर्क कर रहा था। इसी दौरान अभियुक्त राजीव ढींगरा ने खुद को फाइनेंसर आशीष बताकर पीड़ित से संपर्क किया और जल्दी फाइनेंस व डिलीवरी का वादा किया। इसके बाद राजीव अपने साथी प्रेम प्रकाश सिंह (जो अंकित के नाम से परिचित हुआ) के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और लोन के नाम पर एक कैंसिल चेक व दो अन्य चेक (34,265 रुपये के) लिए हस्ताक्षर करवाए।

अभियुक्तों ने मैजिक पेन से हस्ताक्षर करवाकर चेक में कूटरचना की। चेक को “अकाउंट पेयी” से “सेल्फ पे” में बदला गया और पीड़ित के हस्ताक्षर की नकल कर फर्जी मोहर लगाई गई। इसके बाद हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित SBI शाखा से 5,25,000 रुपये निकाल लिए गए। अपराधियों ने पीड़ित के मोबाइल नंबर को एयरटेल कस्टमर केयर में फोन कर बंद करवा दिया ताकि उसे लेनदेन की जानकारी न हो सके।

पुलिस की कार्रवाई

9 अप्रैल 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने राजीव ढींगरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर प्रेम प्रकाश सिंह को भी उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य सबूतों की मदद ली गई। अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने गूगल से प्राप्त आधार कार्ड को मॉर्फ कर फर्जी सिम हासिल की और सेकेंड हैंड फोन का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दिया। अपराध में प्रयुक्त सामग्री को हिंडन नदी के पास फेंक दिया गया था।

Related posts

Leave a Comment