उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से गो-तस्करी में वांछित अन्तर्राज्यीय स्तर
पर गो-तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य व पचीस हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त भुट्टू
अली को एसटीएफ ने कुशीनगर से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर,
दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक मोबाइल फोन और छह सौ रुपये नकद बरामद किया है।
जनपद गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर एवं आस-पास के जनपदों से बिहार प्राना को गोवंश की
तस्करी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर को निर्देशित किया
गया था। जिसके क्रम में एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की शाम को कुशीनगर में घेराबंदी करके फरार
अभियुक्त भुट्टू अली को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त भुट्टू अली ने बताया कि उसका एक गिरोह है जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर गो-तस्करी
का कार्य करता है।15 जून 2022 को एक पिकप गाड़ी पशु लोड करके बिहार जा रही थी। थाना क्षेत्र
पटहेरवा अन्तर्गत बैरियर पर उक्त पिकप गाड़ी को हेक धर्मवीर यादव द्वारा रोकने का प्रयास किया
गया, जिस पर पिकप सवार तस्करों ने फरार हो गये, जिसमें हेड कास्टेबल धर्मवीर यादव की मृत्यु हो
गयी थी।