राहुल गांधी के जन्मदिन पर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 19 जून 2025: जिला कांग्रेस Congress कमेटी, गौतमबुद्ध नगर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कैंप कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

Congress जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दांत, आंख, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और सामान्य रोगों की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही, आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया।

शिविर में लगभग 300 लोगों, विशेष रूप से स्थानीय झुग्गी बस्तियों और ग्रामवासियों, ने दांत, नेत्र, कर्ण और सामान्य रोगों की जांच कराकर परामर्श लिया। Congress जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा, “कांग्रेस Congress पार्टी का इतिहास आम आदमी के प्रति समर्पण का रहा है।
यह शिविर हमारा छोटा सा प्रयास है, जिसके माध्यम से हम झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं, ताकि वे बड़ी शारीरिक तकलीफों से बच सकें।”

Congress जिला उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी ने बताया कि शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. कुबेर त्यागी, सामान्य परामर्शदाता डॉ. नरेश और नेत्र तकनीशियन आलोक ने अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक जोगेश नेहरा, मुकेश शर्मा, निशा शर्मा, पुनीत मावी, गौतम अवाना, हरिंद्र शर्मा, महाराज नागर, धर्म सिंह, किशन शर्मा, रूबी चौहान, गौरव वशिष्ठ, कपिल भाटी सहित अनेक कांग्रेस Congress कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
ग्रेटर नोएडा में लोहा लूट गिरोह का भंडाफोड़, सरगना तनु सहित नौ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान
Follow this page: @UNNEWS_24X7
ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!