Noida के थाना फेस-1 पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर fake product बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करभारी मात्रा में नकली दवाई व अन्य सामान बरामद किया है।थाना फेस-1 प्रभारी अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि मूल रूप से मुरादाबाद निवासी अजीजुल हसनने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह आयुर्वेदिक दवा कंपनी नमन इंडिया का प्रोपराइटर है।

उनकीकंपनी टाइगर किंग प्रोडक्ट का उत्पादन करती है, उनकी कंपनी ट्रेडमार्क एक्ट व उत्तर प्रदेशआयुर्वैदिक विभाग के तहत रजिस्टर्ड कंपनी है, उनकी कंपनी में पूर्व में काम करने वाला अनीसअहमद उनकी कंपनी में बनने वाले टाइगर किंग प्रोडक्ट आदि से मिलती-जुलती दवा को सेक्टर-10में अवैध तरीके से संचालित कंपनी में बना रहा है।
fake product
सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड्रग निरीक्षक चिकित्साअधिकारी गौतमबुद्ध नगर को साथ लेकर सेक्टर-10 की कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान यहां बड़ीसंख्या में टाइगर किंग कंपनी के प्रोडक्ट से मिलते जुलते रैपर, होलोग्राम व बड़ी संख्या में दवाई वअन्य सामान बरामद हुआ। यहां से बड़ी संख्या में टाइगर किंग क्रीम, नाइट गोल्ड क्रीम, मैनपॉवरक्रीम, यूनिट टाइम एंड ऑयल, कंप्रेसर मशीन, इलेक्ट्रिक पैकेजिंग मशीन, सीलिंग मशीन पुलिस ने
यहां से अनीस अहमद उसके भाई मोहम्मद शमी को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी नेबताया कि वह टाइगर किंग प्रोडक्ट से मिलते-जुलते उत्पाद बनाकर उसे बाजार में बेच रहे थे। थाना
प्रभारी ने बताया कि आरोपी दवाई बनाने संबंधित कोई भी लाइसेंस नहीं दिखा पाए। दोनों आरोपियोंके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के अलावा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला