मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बना रहे आयुष्मान विश्वविद्यालय University का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार अपने जनता प्रयासों में जुटी हुई है इसी कड़ी में युवा को प्रेरित करते हुए आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान विश्वविद्यालय University का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेगोरखपुर ,भटहट के पिपरी में राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय University में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन की तैयारियों का सघन निरीक्षण किया।

सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
इस संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए आपको बता दे कि इस विश्वविद्यालय University का उद्घाटन दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था कर मिसाल प्रस्तुत करें। आयोजन ऐसा हो जो महामहिम राष्ट्रपति की स्मृतियों में बस जाए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
आपको बता दे कि पिपरी में बने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय University का लोकार्पण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु एक जुलाई को करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विश्वविद्यालय University परिसर का हवाई सर्वेक्षण, स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक कर लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से पूरे परिसर को देखने के बाद हेलिपैड पर उतरते ही सबसे पहले पंडाल की तरफ रुख किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी और आयुष विश्वविद्यालय University के कुलपति उन्हें लोकार्पण समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी देते रहे।
युवाओं को किया प्रेरित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा को प्रेरित करते हुए विश्वविद्यालय University का निरीक्षण किया साथी युवाओं के जीवन में इस विश्वविद्यालय University की ओर से एक नई उमंग और रोशनी भरते हुए सीएम की यह नई पहले युवाओं को आज प्रेरित कर रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधी विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए और विश्वविद्यालय में किसी प्रकार की सुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने का भी बात रखने को कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने सभी सुविधाओं का जायजा करते हुए युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी।
संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
दरअसल, निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति के आगमन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि लोकार्पण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल और पूरे परिसर में स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यदि कहीं गंदगी पाई गई तो जवाबदेही तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सुझाव दिया कि राष्ट्रपति के हाथों हर्बल पौधा रोपित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चूंकि यह पूरे प्रदेश का आयुष विश्वविद्यालय है, इसलिए इसके नाम के साथ ‘उत्तर प्रदेश’ अवश्य जोड़ा जाए।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा
ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में 3 की मौत
Follow this page: @UNNEWS_24X7
दबंग का गरीब परिवार पर कहर,मामूली विवाद में महिला और युवक की चप्पल से पिटाई
स्वामी रामदेव ने खुले मंच से कहा: “यदुवंशियों की कथा #यदुवंशी नहीं तो कौन करेगा”