पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल प्रशासन को चिट्ठी
लिखी है। चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी है। बता
दें
कि सीएम अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। बुधवार को
सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए तिहाड़ जेल
प्रशासन से अनुमति मांगी है। पंजाब सीएम कार्यालय ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति
मांगी है। खास बात है कि अरविंद केजरीवाल अभी शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
मिलने के लिए 5 लोगों के दिए नाम
तिहाड़ की जेल संख्या दो में बंद प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल प्रशासन को
फिलहाल पांच लोगों के नाम उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे इनकी मुलाकात होनी है। मुलाकातियों में
जिनके नाम दिए गए हैं, उनमें मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल, इनकी बेटी हर्षिता, बेटा पुलकित
व मित्र विभव शामिल हैं।
‘