NDMC क्षेत्र में 356 स्थानों पर चलाया सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एनडीएमसी ने रविवार को
विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एनडीएमसी के हजारों कर्मचारियों के साथ
छात्रों, आरडब्ल्यूए एवं मार्केट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने भी श्रमदान किया। एनडीएमसी क्षेत्र के होटल,
पार्कों और मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

एनडीएमसी के 11 हजार कर्मचारियों, पांच हजार स्कूली छात्रों, 65 आरडब्ल्यूए एवं 41 मार्केट ट्रेडर्स
एसोसिएशन के पदाधिकारियों, 16 होटलों के कर्मचारियों और 20 झुग्गी बस्तियों के निवासियों के साथ
65 गैर सरकारी संगठनों ने 356 स्थानों पर श्रमदान किया। इस दौरान स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ
जागरूकता रैलियां निकली गई।

इसके अलावा फुटपाथ, सड़कों, डंपिंग क्षेत्रों, पार्क और आवासीय परिसरों
में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने काली बाड़ी
क्षेत्र की झुग्गी बस्ती और आशीर्वाद ओल्ड एज में स्वच्छता श्रमदान किया। उन्होंने नवयुग स्कूल के
छात्रों द्वारा बेस्ट ऑफ वेस्ट विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने स्थानीय निवासियों और स्कूली छात्रों के साथ प्रिंसेस पार्क के स्लम क्षेत्र में
श्रमदान किया।

Related posts

Leave a Comment