क्लासरूम घोटाला: ECB की पूछताछ पर आतिशी Atishi का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा -‘झूठे केसों की नई कड़ी’

Classroom scam

क्लासरूम घोटाला: ECB की पूछताछ पर आतिशी Atishi का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा – ‘झूठे केसों की नई कड़ी’

आतिशी Atishi का बीजेपी पर ‘फर्जी केस’ का आरोप

मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बाद आतिशी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, “फिर से AAP नेता से एक फर्जी केस के नाम पर पूछताछ की जा रही है। यह झूठा आरोप बीजेपी के झूठे मामलों की सीरीज में एक नया एपिसोड है। पिछले 10 साल से बीजेपी की केंद्र सरकार और उनकी एजेंसियों ने सिर्फ AAP नेताओं पर फर्जी केस लगाए हैं।” आतिशी Atishi का यह बयान AAP की उस पुरानी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में देखते हैं।

Atishi
Atishi 

बीजेपी का पलटवार और AAP का दावा: 200 से अधिक फर्जी केस

राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। जहां बीजेपी ने AAP पर 200 से अधिक केस होने का आरोप लगाया है, वहीं आतिशी ने पलटवार करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 200 से अधिक फर्जी केस दर्ज किए हैं।

आतिशी Atishi के अनुसार, इन 10 सालों में प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), दिल्ली पुलिस, आयकर विभाग (IT), भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) जैसी सभी जांच एजेंसियों ने कई बार छापेमारी और जांच की, लेकिन किसी भी AAP नेता के पास से एक रुपये के भी भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी फर्जी केस में ‘चवन्नी भर का सबूत’ भी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका है।

क्लासरूम घोटाले की जांच पर आतिशी का सवाल: ‘बीजेपी सरकार 100 दिन में फेल’

आतिशी Atishi ने क्लासरूम घोटाले की जांच पर सवाल उठाते हुए इसका कारण भी खुद ही बताया। उनके अनुसार, “कारण केवल एक है। दिल्ली में बीजेपी की 4 इंजन की सरकार 100 दिन में फेल हुई है। बीजेपी से सरकार चल नहीं रही।” उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी की सरकार की ‘नाकामी’ गिनाई, जिनमें बिजली-पानी की समस्या, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस, शहर में बढ़ता अपराध और दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति शामिल हैं। आतिशी ने कहा कि आप किसी भी मुद्दे को उठा लीजिए, बीजेपी की सरकार बिल्कुल फेल नजर आएगी।

बीजेपी सरकार पर जनता को परेशान करने का आरोप

आतिशी Atishi ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में “न सिर्फ पावर कट हो रहे हैं, बल्कि बिजली के दाम भी बढ़ गए हैं।” उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में 50 प्रतिशत से ज्यादा PPAC चार्ज बढ़ाए गए हैं और बढ़े हुए बिल आने शुरू हो गए हैं।

पानी की समस्या को उन्होंने सबसे अहम बताते हुए कहा, “पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। एक तरफ बारिश में सड़कों पर पानी भर रहा है, लेकिन लोगों के घरों में नलों से पानी नहीं आ रहा। DJB (दिल्ली जल बोर्ड) के इंजीनियर ऑफिस पर ताला लगाकर बैठे हैं, क्योंकि उनके सामने महिलाएं आकर मटके फोड़ रही हैं।” आतिशी Atishi ने इन समस्याओं के लिए सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

Atishi
Atishi

‘सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र की एजेंसियों को फटकारा था’

AAP नेता आतिशी Atishi ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का शायद ही कोई ऐसा नेता बचा हो, जिसके घर पर ED-CBI की रेड न हुई हो या जिनके लॉकर व बैंक अकाउंट खंगाले न गए हों। इसके बावजूद किसी के पास भी भ्रष्टाचार का एक रुपया नहीं मिला, न ही किसी फर्जी केस में कोई पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश किया गया।

आतिशी Atishi ने यह भी दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते समय केंद्र की एजेंसी को फटकारा था और कहा था कि “यह पिंजरे में बंद तोते की तरह हैं।

” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा कि जांच एजेंसियों को स्वतंत्र होना चाहिए और राजनीतिक भेदभाव के आधार पर काम नहीं करना चाहिए। आतिशी ने दुख जताते हुए कहा कि इसके बावजूद आज फिर से वही कहानी शुरू हो गई है, जहाँ AAP नेताओं को ‘फर्जी’ मामलों में फंसाया जा रहा है।

यह बयान AAP की उस धारणा को मजबूत करता है कि उनके खिलाफ की जा रही सारी कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

ग्रेटर नोएडा में लोहा लूट गिरोह का भंडाफोड़, सरगना तनु सहित नौ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान

Follow this page: @UNNEWS_24X7

ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!

Related posts

Leave a Comment