Lucknow UP की राजधानी Lucknow में स्थित मोंटफोर्ट स्कूल की छात्राकी खेलते समय मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।स्कूल के प्राचार्य द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को कक्षा तीन की छात्रा मानवीसिंह (करीब नौ वर्ष) के स्कूल के खेल के मैदान में गिरकर बेहोश होने के बाद उसे आनन-फानन मेंपास के फातिमा अस्पताल ले जाया गया।
Lucknow
बच्ची के परिजन उसे चंदन अस्पताल भी लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने के कारणउसकी मौत होने की बात कही।यह मामला पुलिस की जानकारी में भी आया लेकिन बच्ची के परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाईनहीं करने की बात कही है।
बच्ची के निधन की सूचना के बाद स्कूल में शुक्रवार को छुटटी की घोषणा की गयी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma