इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाओं से साइबर
अपराधियों ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर टास्क देकर 14.70 लाख रुपए ठग लिए। दोनों महिलाओं की
तरफ से इंदिरापुरम थाने में साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड
में रहने वाली मिटा पाठक ने पुलिस को बताया कि उसे साइबर अपराधियों ने 12.50 लाख रुपए ठग
लिए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा घरेलू महिला है और उसके पास आएगा कोई
साधन नहीं है।
घर बैठे काम करके पैसा कमाने के लालच में अब वह अपनी सभी जमा पूंजी खो चुकी
है। पीड़िता के मुताबिक उसने ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमाने की पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी।
दूसरे मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 9 निवासी देविका अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई
है।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि साइबर अपराधियों ने उसे घर बैठे काम करने के
दौरान टास्क दिया था और कहा था कि उसे केवल यूट्यूब पर सब्सक्राइब करना है। इस दौरान आरोपियों
ने उससे मोटी आमदनी कराने का झांसा देकर 2.20 लाख रुपए का इन्वेस्ट कई बार में कर लिया।
काफी समय बीतने के बाद भी जब उसे इन्वेस्ट पर कुछ भी रिटर्न नहीं मिला तो उसे अपने साथ ठगी
का पता चला। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज
कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से अपराधियों की तलाश कराई जा रही है।