25 अगस्‍त से Delhi Metro की टाइमिंग में बदलाव, इन रूट पर बदल जाएगा ट्रेनों का समय

Delhi Metro

Delhi Metro वर्तमान में राजधानी में यातायात का सबसे सुगमसाधन है। मेट्रो प्रबंधन भी लगातार यात्रियों की सुविधा अनुसार Metro सेवाओं के समय में परिवर्तनकरता रहता है। इसी कड़ी में डीएमआरसी ने रविवार से मेट्रो के कुछ रूटों पर सेवाएं सुबह जल्दी शुरूकरने का फैसला किया है। ताकि यात्रियों और परीक्षार्थियों को यात्रा करने में किसी तरह की समस्यान हो। यह बदलाव हर रविवार को जारी रहेगा।


डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, फेज-।।। कॉरिडोर पर रविवार को नियमित Metro सेवाएंपहले प्रातः 8 बजे शुरू होती थी। इसमें 25 अगस्त 2024, रविवार से समय में बदलाव किया गयाहै। इस दिन दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा) और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडाइलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंहबल्लभगढ़) पर Metro सेवाओं को सुबह 8 बजे के बजाए सुबह 6 बजे से शुरू किया जाएगा।

Delhi Metro की टाइमिंग में बदलाव


वहीं, मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड सेद्वारका तक चलने वाली Metroसेवाओं को सुबह 8 बजे के बजाए सुबह 7 बजे शुरू किया जायेगा।डीएमआरसी का मानना है कि रविवार को इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू करने के समय में संशोधन होनेसे न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालेछात्रों को भी लाभ होगा।क्योंकि दिल्ली में रविवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है।

ऐसे में संशोधितसमय से यात्रियों और परीक्षा प्रतियोगियों को दिल्ली एनसीआर में अपने गंतव्य-केंद्रोंतकसहजऔरसुविधाजनक तरीके से पहुंचने में आसानी होगी। बता दें, Metro नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर परसेवाएं नियत समय प्रातः 6 बजे से शुरू होंगी।

Noida में मेट्रो स्टेशन के पास New born baby

Related posts

Leave a Comment