Noida , करीब आठ माह पहले गांव मामूरा में मोबाइल की दुकान में हुईTheftमामले में थाना फेज-तीन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि, आरोपियों की करतूतसीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। पीड़ित ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिये गुहार लगाईहै। अरुण कुमार ने बताया कि उनकी मामूरा के गली नंबर-1 में एलडी कम्यूनिकेशन के नाम सेदुकान है।
Theft
चार जनवरी की रात चार चोर दुकान का शटर उखाड़कर 14 मोबाइल फोन और 2200रुपये से अधिक लेकर चले गए। समय के समय एक आरोपी दुकान में घुसा था और तीन बाहर हीनिगरानी कर रहे थरे। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों आरोपी और दुकान के अंदर लगे कैमरेमें एक आरोपी की तस्वीर कैद हो गई। अरुण का आरोप है कि थाने में लिखित शिकायत पर मुहरलगाकर दे दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की।
इस संबंध में पीड़ित ने उस समय एक्स पर पोस्टडाली थी तो पुलिस ने दबाव बनाकर डिलीट करा दी थी। अब एक बार फिर उच्चाधिकारियों से गुहारलगाई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida: post mortem house मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच पूरी