नोएडा विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने सुपरनोवा सोसाइटी के
‘अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन’ (एओए) के तीन पदाधिकारियों पर कार्यालय में हंगामा करने के आरोप में
प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण के
वाणिज्यिक विभाग के कनिष्क सहायक दिनेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और
जांच की जा रही है।
थाना फेज-एक के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने शिकायत के हवाले से बताया कि सेक्टर-94 स्थित
सुपरनोवा के ‘एओए’ प्रतिनिधि राहुल कृष्णा आहूजा, नरेश नंदवानी और एक अन्य व्यक्ति 19 फरवरी
को सेक्टर-छह स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय गये थे।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी (एओए पदाधिकारियों
ने) ने बिल्डर से रखरखाव के अधिकार संगठन को दिये जाने की मांग करते हुए प्राधिकरण के कार्यालय
में हंगामा किया गया। अधिकारी के साथ हाथापाई तथा कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश भी की।” दुबे ने
बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।