धनतेरस पर कार की बुकिंग पिछले साल से 25% बढ़ी

धनतेरस पर कारों की बुकिंग पिछले साल की तुलना में इस बार करीब
25 फीसदी तक अधिक है। हालांकि एक्सचेंज और छूट के कुछ ऑफर के अलावा कोई बड़े ऑफर नहीं है।
नवरात्र के बाद धनतेरस पर सबसे अधिक वाहनों की बिक्री होती है। बुकिंग कराने वाले लोगों के पहुंचने
के चलते देर तक कार शोरूम खुल रहे हैं और कर्मचारियों को अधिक काम करना पड़ रहा है। सेक्टर 63
स्थित सागर मोटर्स के एजीएम सेल्स दीपक वर्मा ने कहा कि बीते साल की तुलना में इस बार धनतेरस
पर करीब 25 फीसदी अधिक कारों की डिलीवरी होगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और सीएनजी कारों की
बुकिंग अधिक है। कारों के कुछ मॉडल्स पर प्रतीक्षा के चलते सिर्फ उन्हीं लोगों को धनतेरस पर कार
मिल सकेगी, जिन्होंने पहले बुकिंग करा ली थी। उन्होंने कहा कि पंच और नेक्सॉन की मांग अधिक है।
रोहन मोटर्स के टीम लीडर शिव प्रकाश ने कहा कि इस साल धनतेरस पर बीते वर्ष की तुलना में अधिक
कारों की डिलीवरी की तैयारी है। उन्होंने कहा कि कार के हर मॉडल और वैरिएंट की मांग है। इसमें
अर्टिगा, वैगनॉर, ब्रीजा आदि शामिल हैं।

सीएनजी कार की बुकिंग सबसे ज्यादा है। अन्य वाहन डीलरों के
अनुसार भी बीते साल की तुलना में 22 से 25 फीसदी से अधिक कार की बुकिंग अधिक है। कार के

अलग-अलग मॉडल छूट की जा रही है, जो कि अधिकतम 50 हजार रुपये तक है। वाहन डीलरों के
अनुसार 20 लाख और इससे अधिक कीमत की कारों की बुकिंग अधिक है।


नवरात्र पर इस बार रिकॉर्ड बिक्री :
नवरात्र पर इस साल बीते वर्षों की तुलना में रिकॉर्ड वाहनों की बिक्री
हुई थी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में 2254 वाहनों का पंजीकरण हुआ
था। इसमें दोपहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। वहीं 2020 में 747 वाहनों का
पंजीकरण हुआ था। वर्ष 2021 में 3695 वाहन पंजीकृत हुए थे। वहीं इस साल करीब 3800 वाहनों का
पंजीकरण हुआ था। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि वाहनों की बिक्री में उछाल आया
है।

Related posts

Leave a Comment