Canada में एक मंदिर पर हुए हमले को लेकर चिंता जताते हुएमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कनाडा सरकार को सभी धर्मों के हितों की रक्षा
के लिए कदम उठाने चाहिए।डॉ यादव ने कल देर रात इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘Canada में एक हिंदूमंदिर पर जानबूझकर किया गया हमला चिंतित करने वाला है। एक सभ्य समाज में इस प्रकार कीहिंसक घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हम इसकी कठोर निंदा करते है। कनाडा सरकार से अपेक्षा है कि वो
सभी धर्मों के हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए।’
Canada
इसके साथ ही डॉ यादव ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल की ओर से कीगई पोस्ट को भी रीपोस्ट किया है।Canada के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को हिंदू महासभा मंदिर को चरमपंथियों ने अपना निशानाबनाया। भारत ने इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध मेंएक्स पोस्ट करते हुए उम्मीद जताई है
कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून काशासन कायम रखेगी।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Delhi हवा की कम गति के कारण Delhi में बढ़ रहा है वायु प्रदूषण