C M Yogi Adityanath ने 26 दिन में 3749 मरीजों को दी 78.31 करोड़ की आर्थिक सहायता

लखनऊ, ‘सबका साथ, सबका विकास’ को चरितार्थ करते हुए आचार संहिताहटने के तत्काल बाद से ही C M Yogi Adityanath जनसमस्याओं के समाधान में जुट गए।आचार संहिता हटते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह जून को लखनऊ स्थित सरकारी आवास परनता दर्शन’ किया।

उनकी मंशा के अनुरूप पीड़ितों की समस्याओं का समाधान तत्काल शुरू हुआ।वहीं इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए पीड़ितों को भी राहत देते हुए समयसीमाके भीतर अस्पताल के लिए राशि जारी कर दी गई। महज 26 दिन के भीतर 3749 मरीजों कोइलाज के लिए 78.31 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई।

C M Yogi Adityanath

3749 लोगों को 78.31 करोड़ से अधिक की मददC M Yogi Adityanath के ‘जनता दर्शन’ के साथ ही जनप्रतिनिधियों के पत्र पर भी पीड़ित लोगोंको रिपोर्ट के आधार पर धनराशि जारी की गई है। छह जून से पहली जुलाई के मध्य 3749 पीड़ितों
को 78 करोड़, 31 लाख, 54 हजार 134 रुपये जारी किए गए। महज 26 दिन में यह राशि जारीहोने से सभी वर्गों के पीड़ितों को किडनी, कैंसर, ब्रेन हैमरेज, ऑपरेशन समेत कई जटिल बीमारियों केइलाज में मदद मिली।


जून में चार दिन लखनऊ में स्वयं भी ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे सीएम योगीजनता दर्शन’ C M Yogi Adityanath की प्राथमिकता में है। C M Yogi Adityanath के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह9 से दोपहर दो बजे तक उनके सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम चलता है। समय-समय परसीएम खुद भी लखनऊ और गोरखपुर में ‘जनता दर्शन’ करते हैं।

जून माह में सीएम ने अपनेलखनऊ स्थित सरकारी आवास पर छह जून, आठ जून, 20 जून और 30 जून को स्वयं आमजन कीसमस्याओं को सुनकर समयसीमा के भीतर निस्तारण कराने का निर्देश दिया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला

Related posts

Leave a Comment