नोएडा,उत्तर प्रदेश के नोएडा में संपत्ति को लेकर विवाद में एक परिवार के दो
पक्षों में गोलीबारी हुई हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को
यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सोमवार रात को गश्त के दौरान उप
निरीक्षक मनीष कुमार को गढ़ी चौखंडी गांव के अशोका होटल के निकट दो पक्षों में गोलीबारी की सूचना
मिली,
जिसके बाद चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग निकले।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान आजाद, मुनेंद्र, राकेश यादव और तय्यूब के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आजाद नोएडा सेक्टर 70 और मुनेंद्र सर्फाबाद गांव का रहने वाला जबकि राकेश यादव
कुड़िया गढ़ी गांव और तय्यूब सर्फाबाद का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों में संपत्ति को लेकर आपस में विवाद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।