दिल्ली एनसीआर की 35 कॉलोनियो Colonies में गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनी को किया गया ध्वस्त
दिल्ली एनसीआर में अफेयर निर्माण पर एक बार फिर ताबड़तोड़ एक्शन नजर आ रहा है इसी कड़ी में दिल्ली एनसीआर की 35 कॉलोनी Colonies पर बुलडोजर की बरसात हो गई है। यानी कि अवैध निर्माण पर जितने भी घर बनाए जा रहे थे सभी पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है इस दौरान सरकार का कहना है कि अवैध निर्माण को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि अब वह निर्माण ही लोगों को आगे अवैध कार्य करने का बढ़ावा देता है जो कि प्रदेश में कतई बर्दाश्त नहीं कर जाएगा।

इसके लिए सरकार की ओर से कड़े कदम उठाते हुए इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है ।और इस दौरान 35 कॉलोनी Colonies को ध्वस्त करते हुए काफी अवैध मकानों को भी तोड़ा गया है जिसके बाद बुलडोजर काफी एक्शन में नजर आ रहा है।और अब निर्माण के खिलाफ पूर्ण रूप से चुनौती देता हुआ भी है साबित हो रहा है।
जिला नगर योजनाकार नूंह टीम ने बिनेश कुमार के नेतृत्व में खोरी कलां राजस्व क्षेत्र में करीब 35 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों Colonies में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तावड़ू क्षेत्र में पांच कालोनियों Colonies को ध्वस्त किया गया।

25 एकड़ की अवैध कॉलोनी पर कर्ज बुलडोजर
डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया अभियान की शुरुआत जोरासी रोड के पास खोरी कलां से हुई।जहां करीब 25 एकड़ में फैली दो अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई। इधर मिट्टी की सड़कों और 10 डीपीसी संरचनाओं को तोड़ा गया। इसके बाद खोरी कलां चौकी के पास छह एकड़ में फैली दो अन्य अवैध कॉलोनियों में मिट्टी की सड़कें और 12 डीपीसी संरचनाएं ध्वस्त की गईं।
नेटवर्क को किया गया नष्ट
खोरी कलां की ही एक अन्य कालोनी Colonies में लगभग चार एकड़ क्षेत्र में फैली एक अवैध कॉलोनी Colonies को भी तोड़ा गया, जिसमें सड़क नेटवर्क को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मौके पर जमा हुए लोगों से अपील की गई कि अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी अवैध कॉलोनियों Colonies या निर्माणों में निवेश न करें।

अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात आपको बता दे की यह वह निर्माण किसी दो चार या छह घरों पर ही नहीं बल्कि 25 एकड़ की भूमि में आने वाले सभी अवैध निर्माण पर एक बार फिर से बोल दो जरा गरज पड़ा है इसी कड़ी में लोगों ने कही इस अवैध निर्माण पर अतिक्रमण हटाने पर विरोध किया गया,लेकिन सरकार की ओर से कड़े निर्देश दिए गए कि अवैध निर्माण किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसके कारण की अवैध निर्माण को हटाया गया।
आपको बता दे लोगों के विरोध करने के साथ-साथ अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी प्रकार से कोई भी सुविधा न हो और प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई करते हुए यह बुलडोजर एक्शन शुरू होने लगा।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान
Follow this page: @UNNEWS_24X7
नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।