Bollywood पाकिस्तान का नाम लेने से क्यों डर रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स? ‘अनुपमा’ के वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे ने बताई असली वजह”

Bollywood

Bollywood हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। जहां आम जनता और कई नामी हस्तियां खुलकर भारत की सेना और सरकार का समर्थन कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।

इसी मुद्दे पर मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि आखिर क्यों कई Bollywood सेलेब्स पाकिस्तान का नाम लेने से डर रहे हैं।

अब चुप रहना सही नहीं” – सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे ने कहा,

“बहुत अनफॉर्चुनेट है कि इस समय भी कई लोग चुप हैं, जबकि देश को आज सबसे ज़्यादा एकजुटता की ज़रूरत है। हम एक ऐसी इंडस्ट्री से हैं जो लोगों को इन्फ्लुएंस करती है – शब्दों से, काम से। यह समय है जब इंडस्ट्री के बड़े नामों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और खुलकर देश और सेना का समर्थन करना चाहिए।”

क्या डर है चुप्पी की वजह?

सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड की चुप्पी की असली वजह बताते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं एक डर है – पाकिस्तान में भी हमारी फिल्में देखी जाती हैं, वहां भी ऑडियंस है। ओवरसीज में भी एक बड़ा मार्केट है। शायद सेलेब्स को डर है कि कहीं वो मार्केट ना टूट जाए, इसलिए वे डिप्लोमैटिक बने रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह समय डिप्लोमेसी से ऊपर उठने का है।”

पाकिस्तानी कलाकार अपने देश के साथ खड़े हैं, तो हम क्यों नहीं?

 

सुधांशु ने आगे कहा कि

“मैं अपनी आंखों से देख रहा हूं कि पाकिस्तानी एक्टर्स खुलकर अपने देश का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने भारत में काम किया, नाम कमाया, ग्लोबल फेम हासिल की – फिर भी वो अपने देश के साथ खड़े हैं। तो हमारे इंडस्ट्री के 95% सेलेब्स कहां हैं? उनका वजूद कहां है? क्या कभी था भी?”

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं Bollywood सितारे

सोशल मीडिया पर यूज़र्स लगातार सवाल उठा रहे हैं कि Bollywood सेलेब्स अब तक चुप क्यों हैं? देश के जवानों की शहादत पर उनका कोई बयान क्यों नहीं आया? सुधांशु पांडे की यह टिप्पणी अब इन सवालों को और ताकत दे रही है।

सुधांशु पांडे की यह बात कहीं ना कहीं उस खालीपन को उजागर करती है जो आज के समय में Bollywood की प्रतिक्रिया में देखने को मिल रहा है। एक ओर पाकिस्तानी कलाकार अपने देश का समर्थन कर रहे हैं, वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम अब भी खामोश हैं – शायद बिजनेस और मार्केट के डर से। लेकिन सवाल यह है कि क्या देशहित के समय डिप्लोमेसी जरूरी है, या फिर देश के साथ खड़े होना।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment