करीब 30 बच्चों को ले जा रही नाव बागमती नदी में डूबी;20 को बचाया गया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बृहस्पतिवार को करीब 30 बच्चों को
ले जा रही एक नाव बागमती नदी में डूब गई। हादसे में अब तक 20 बच्चों को बचाया लिया गया है
और अन्य की खोजबीन जारी है।


हादसा जिले के बेनीबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी घाट के समीप हुआ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है और
वह मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के पीड़ित हैं, उनके परिवारों की मदद की
जाएगी।


नीतीश कुमार कुछ परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए इस समय मुजफ्फरपुर में हैं।
हादसा स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीएफआर की टीमें मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।

Related posts

Leave a Comment