मेरठ पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत,बोले-स्मार्ट मीटर नई बीमारी

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मेरठपहुंचे। जहां पर उन्होंने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के आवास पर कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना।इस दौरान उन्होंने सभी से एकजुट होकर रहने का आहवान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेशटिकैत ने कहा कि सरकार की बिजली संबंधी नीतियां लगातार किसान विरोधी बनती जा रही है। जैसेकि नलकूप पर मीटर, अब एक नई बीमारी स्मार्ट मीटर आ गई है।

भाकियू


गन्ने का मूल्य लागत के अनुसार बढ़ नही रहा है। किसान लगातार घाटे को खेती कर रहा है।किसान बेहद परेशान है संगठन भी लगातार किसान समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है। मेरठभाकियू इकाई ने अभी बहुत बाद आंदोलन कमिश्नरी पर किसान समस्याओं को लेकर किया थाहमारा सभी से है कि सब एकजुट होकर संगठन सदस्यता करते रहे। उन्होंने कहा कि संगठन को
मजबूत करते रहे आंदोलन ही समस्याओं का समाधान देगा।

Related posts

Leave a Comment