Kejrival को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले का भजपा ने स्वागत किया

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वाराKejrival को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले पर कहा है कि कानून अपनाकाम कर रहा है और जांच एजेंसी जो साक्ष्य रख रही है उसी आधार पर न्यायालय अपना फैसला देरहा है। यह बात अब स्पष्ट है कि शराब नीति के जरीए करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए हैं।


वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पूछताछ के दौरान अरविंद Kejrival सीबीआई. द्वारा पूछे गए सवालोंका जवाब नहीं दे रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं की सीबीआई का उनके खिलाफ मजबूत केस है औरउनको सजा होना निश्चित है। श्री सचदेवा ने कहा की आखिर उन्होंने क्यों नहीं बताया कि विजयनायर के साथ उनका क्या संबंध है, आखिर शराब नीति में कमीशन 5% से 12% क्यों की गई, जबकोरोना का दूसरा दौर था और दिल्लीवालों को अस्पतालों में बेड, दवाईयां, गैस सिलेंडर चाहिए थे उस
वक्त कौन सी मजबूर थी जो शराब नीति बनाई गई।

Kejrival


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आज आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर कहा कि दिल्लीमें हुए जल जमाव से दिल्लीवालों का ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी एक भ्रष्टाचारी कोबचाने के लिए प्रदर्शन कर अगर अरविंद केजरीवाल या फिर मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं तोन्यायालय उन्हें बेल क्यों नहीं मिल रहा है। श्री सचदेवा ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट रुप से 9अप्रैल को कहा गया था

कि पूरे शराब घोटाले में अरविंद Kejrival की संलिप्तत है इसलिए आमआदमी पार्टी के नेताओं द्वारा प्रदर्शन करके एक विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है। उन्होंने कहा किदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद Kejrival ने भ्रष्टाचार किया है और उन्हें सज़ा मिलना तय है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://मानसून ने खोली Delhi Municipal Corporation और दिल्ली सरकार के दावों की कलाई

Related posts

Leave a Comment